बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत में एक पंचायत समिति तथा एक वार्ड सदस्य की होने वाले उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचित पदाधिकारी कुमार सौरभ ने बताया कि 9 जुलाई बुधवार को साहबगंज पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान होनी है. जिसके लिए 12 मतदान केंद्र बनाया गया है. साहबगंज पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं तेलियाकुमरी पंचायत के वार्ड संख्या 7 में वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान होनी है. जिसके लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दोनों उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान होगी. जिसके लिए सभी मतदान केंद्र पर मतदाता कर्मी को ईवीएम मशीन के साथ मंगलवार की संध्या को ही भेज दी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि उपचुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ गस्ती टीम का भी गठन कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें