शंभुगंज में जीविका से जुड़ कर महिला, योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रही है

महिला संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों से ज्यादा महिला एवं पुरुष शामिल थे.

By SHUBHASH BAIDYA | May 14, 2025 9:49 PM
an image

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर क्लस्टर के तहत अन्नपूर्णा जीविका संकुल संघ के अंतर्गत रामचुआ पंचायत के वैशाली जीविका महिला ग्राम संगठन खोजरी एवं छतहार पंचायत के श्री गणेश जीविका महिला ग्राम संगठन छतहार द्वारा बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों से ज्यादा महिला एवं पुरुष शामिल थे. महिला संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री मेघावृत्ति योजना, महिला आरक्षण, अक्षर आंचल योजना, सबला कार्यक्रम, अल्पवास गृह, आदर्श दंपति योजना, सबला कार्यक्रम, कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बाल विवाह रोकथाम, दहेज उन्मूलन, पोशाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में वीडियो एवं लिफलेट के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बताया एवं समझाया गया. महिला संवाद कार्यक्रम के संबंध में जीविका के बीपीएम राजीव कुमार राय द्वारा बताया गया कि महिला सशक्तिकरण ग्रामीण महिलाओं के सफल आत्मनिर्भर बनाने को लेकर उनकी आकांक्षाओं को समझने एवं बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराने को लेकर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं.कार्यक्रम के दौरान जीविका के बीपीएम राजीव कुमार राय, ओए लाल बाबू गनी,सीसी हिमांशु कुमार, सीएफ अजय कुमार यादव, बीके जनकनंदिनी, बीके स्वेता कुमारी, एमबीके सविता देवी, अध्यक्ष वीणा देवी, सचिव रंजीता देवी, सीएनआरपी सुजीता कुमारी,सीएम विनिता देवी, रुपम देवी, पशु सखी सिंधु देवी, अल्पना देवी, रेणु देवी, प्रीति देवी, रुक्मिणी देवी, वर्षा देवी, संगीता देवी, राखी देवी सहित अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया एवं कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक कराया गया. वहीं महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा अपने गांव के समस्या सहित अन्य मुद्दों को उठाया गया. जैसे पंचायत में जीविका भवन का निर्माण होना चाहिये ताकि महिलाएं उसका उपयोग बैठक के रूप में कर सके, जीविका दीदी एवं उनके बच्चों के लिये एक पुस्तकालय का व्यवस्था उनके गांव के अंदर होना चाहिये, पंचायत के अंदर सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिये जिसमें एक महिला एक एक पुरुष के लिये अलग अलग, पंचायत में एक सामुदायिक भवन का निर्माण , पंचायत में एक कौशल विकास केंद्र की व्यवस्था होनी चाहिये , पंचायत में एक खेल का मैदान होना चाहिये ताकि सभी वर्ग एवं जाति की महिलाओं के बच्चे उसमें अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास कर सकें जिससे आपसी भाई चारा को बढ़ावा मिले, पंचायत में चौबीस घंटे एंबुलेंस की सुविधा सहित अन्य मांगें सभी महिलाओं के द्वारा की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version