बांका. जिले के 10 केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. इस दौरान बाराहाट के सूर्य नारायण सिंह इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी को मोबाइल का उपयोग करते पकड़ा गया. जिसके बाद केंद्राधीक्षक ने स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है पुलिस ने उक्त अभ्यर्थी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चौथे चरण की आयोजित इस परीक्षा में रविवार को 3954 के विरुद्ध 3100 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 854 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अब आगामी 30 जुलाई व तीन अगस्त को सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर कई वरीय अधिकारियों ने केंद्र का निरीक्षण किया. उधर परीक्षा को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सभी केंद्राधीक्षक व प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें