बिहार पुलिस में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को किया सम्मानित

सम्मान समारोह आयोजित कर पंचायत में बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 13, 2025 7:46 PM
an image

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बैदपुर पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन में मंगलवार को बैदपुर पंचायत के पुर्व मुखिया राजीव रंजन के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित कर पंचायत में बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार शंभुगंज बैदपुर पंचायत अनर्गत चकरतनी गांव के पिंकी कुमारी पिता- मनीराम सिंह, बादल कुमार पिता अरुण सिंह, पूजा कुमारी पिता किशोर सिंह, बैदपुर गांव के आरती कुमारी पिता- नंदलाल सिंह, मेघा कुमारी पिता – कृष्ण देव सिंह और अमीषा कुमारी पिता- शंकर प्रसाद यादव ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शारिरिक दक्षता आदि परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बैदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने समारोह आयोजित कर इन सभी छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर व बुके देकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजीव रंजन ने बताया कि बैदपुर और चकरतनी गांव से आधा दर्जन अभ्यर्थियों ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में बाजी मारी हैं. यह एक गर्व की बात हैं. इस मौके पर वार्ड सदस्य ममता देवी, सेवानिवृत शिक्षक आज्ञा प्रसाद शर्मा, अंकित शर्मा, विनय कुमार सिंह, डब्ल्यू कुमार, शंकर यादव, हिमांशु कुमार, रामस्वरूप सिंह, प्रभास कुमार, शिक्षक राकेश कुमार, शिक्षाविद राघवेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version