बाराहाट थाना क्षेत्र का मामला पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र के बाबुडीह गांव में रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाना में लिखित आवेदन देकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष की पिंकी देवी, पति महेश यादव ने सोमवार को बाराहाट थाना में आवेदन देकर गांव के इन्द्रदेव यादव, मोहन यादव, लक्ष्मी कुमारी और सुनीता देवी को मुख्य आरोपी बनाया है. आवेदन में पिंकी देवी ने लिखा है कि उनका बेटा गांव के एक दुकान से कुछ सामान लेने गया था, इसी दौरान उपरोक्त आरोपियों ने रास्ते में उसे रोककर मारपीट शुरू कर दी. जब वह बेटे को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया. घायल अवस्था में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट ले गये, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. उधर, दूसरे पक्ष की सुनीता देवी, पति मोहन यादव ने भी थाना में आवेदन देकर महेश यादव, प्रेम यादव, पंकज यादव, प्रिंस यादव समेत छह लोगों को आरोपी बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है. बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें