बेलहर थाना क्षेत्र का मामला बेलहर. थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव में पुलिस ने एक एससी-एसटी धोखाधड़ी मामले के नामजद अभियुक्त के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया. अभियुक्त पंकज तांती को न्यायालय के द्वारा 15 दिन के पैरोल पर एक आदिवासी महिला के साथ किये गये धोखाधड़ी को सुधार करने के शर्त पर छोड़ गया था. लेकिन अभियुक्त पंकज तांती के द्वारा न्यायालय के आदेश का अवहेलना किए जाने पर न्यायालय के द्वारा उसके विरुद्ध इश्तेहार जारी किया गया. जिसे थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, पुअनि गौतम कुमार ने पुलिस बल के साथ पंकज तांती के घर जाकर इश्तेहार चिपकाये. जानकारी के अनुसार जनवरी माह में बसमता गांव की एक आदिवासी महिला प्रीति मुरमुर पति मुंशी मुर्मू के साथ साथ पंकज तांती ने धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम केवाला करवा लिया था तथा एक भी पैसा नहीं दिया था. इसके बाद महिला ने इसके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिस पर पुलिस ने लगभग 20 दिन पूर्व उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल जाने के बाद न्यायालय में आदिवासी महिला को अपना पैसा खर्च कर जमीन केवाला के माध्यम से वापस कर देने के शर्त पर उसे जमानत मिला था. जिसके बाद वह घर आकर न्यायालय के आदेश की अनदेखी कर रहा था. जिस पर न्यायालय ने उसके विरुद्ध इश्तेहार जारी कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें