बौंसी. बौंसी बाजार स्थित सिरायं रोड के समीप विद्युत की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गयी है. घटना गुरुवार की बतायी जाती है. पशुपालक दलिया गांव निवासी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि उसकी गाय चरने के दौरान विद्युत पोल के संपर्क में आ गयी थी. इसके बाद करेंट से उसकी मौत हो गयी. मामले को लेकर अंचलाधिकारी को इसके लिए आवेदन दिया गया है. विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार के निर्देश पर विद्युत कर्मी निर्मल के द्वारा आकर विद्युत खंबे की जांच की गयी. बताया गया कि उस वक्त विद्युत खंबे में करेंट नहीं आ रहा था. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण भी अर्थिंग विद्युत पोल में आ सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें