प्रतिनिधि, चांदन. बिहार दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय क्विज के वर्ग 1-5 में चांदन के मोहित कुमार (वर्ग 5) व 6-8 में कक्षा 7 के रौनक राज ने प्रथम स्थान हासिल कर अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे बांका जिला में नाम रोशन किया है. विदित हो कि उक्त दोनों छात्रों ने प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया था. बांका में आयोजित इस क्विज में वर्ग 1-6 में कन्या मध्य विद्यालय के छात्र मोहित कुमार ने पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. वर्ग 6-8 के लिए आयोजित क्विज में चांदन बाजार निवासी राजेश कुमार बरनवाल व माधुरी कुमारी के पुत्र रौनक राज ने प्रथम स्थान हासिल किया है. दोनों छात्रों की सफलता पर दोनों के परिवार में उत्साह का माहौल है. दोनों छात्रों की सफलता पर चांदन के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व विद्यालय परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें