Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, बिहार के सभी घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात
Chhath Puja 2024: इस बार छठ महापर्व की शुरुआत खास योग हुई हैं. वहीं सभी पूजा समितियों द्वारा छठ घाट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन ने भी सभी छठ घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती कर दी है.
By Radheshyam Kushwaha | November 5, 2024 4:06 PM
Chhath puja 2024: बेतिया. बिहार के हर घर में छठ महापर्व की धूम है. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ हो गया. मंगलवार को व्रतियों ने नहाकर महाप्रसाद के रूप में चावल, अरहर की दाल और लौकी की सब्जी ग्रहण की. इस दौरान चार दिन मंगलवार को नहाय-खाय, बुधवार को खरना, गुरुवार अस्ताचलगामी (डूबते सूर्य को अर्घ्य) तथा शुक्रवार को उदीयमान (उगते सूर्य को अर्घ्य) देने के पश्चात महापर्व का समापन किया जाएगा. गुरुवार को अस्ताचलगामी अर्घ्य 5 बजे से दिया जाएगा.
दीनदयाल नगर घाट पर सजा तोरण द्वार
इस बार छठ महापर्व की शुरुआत और समापन दोनों ही खास योग से हो रहे हैं. छठ की शुरुआत चार साल बाद आए जयद् योग से हो रही है. इससे अटके काम पूरे होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं समापन सर्वार्थ सिद्धि योग से होगा. ऐसा कहा जाता है कि इस योग में सब कुछ देने की ताकत है. 4 दिनों तक चलने वाली छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को होती है. छठ पर्व में मुख्य रूप से भगवान भास्कर यानी सूर्य की उपासना की जाती है. मान्यताओं के अनुसार छठी मैया सूर्यदेव की बहन है. छठ महापर्व में सूर्य की उपासना करने से छठ माता प्रसन्न होकर परिवार में सुख, शांति और धन-धान्य से परिपूर्ण करती है.
पूजा समितियों द्वारा छठ घाटों की तैयारी पूरी
बगहा अनुमंडल के सातों प्रखंडों में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सभी घाटों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी घाटों पर साफ सफाई, लाइटिंग, चेंजिंग रूम तथा खतरनाक घाटों पर बांस बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग किया गया है, इस प्रकार सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बगहा शहर के पारस नगर छठ घाट, शास्त्रीनगर, नारायणापुर, गोला घाट, काली घाट, आनंद नगर, गोड़ियापट्टी, दीनदयाल नगर तथा रतनमाला आदि शामिल है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महा छठ पर्व को लेकर छठ घाटों पर दे रहे है अपनी कीमती समय बगहा पुलिस जिला के दीनदयाल नगर, शास्त्रीनगर, रतनमाला तथा गंडक दियारा के भितहा छठ घाटों पर मुस्लिम लोगों द्वारा महापर्व छठ को लेकर साफ सफाई से लेकर हर जगहों पर छठ पूजा समिति के साथ खड़े होकर हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतिक दिख रहे है और लोगों से भाईचारा और सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील भी कर रहे है. इस मौके पर भाग लेने वालों में वार्ड प्रतिनिधि मोबिन अंसारी, इस्माइल अंसारी, जुगनू आलम, जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भितहा जमालुद्दीन अंसारी सहित तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग महा छठ पर्व मनाने को लेकर उत्सुक है.
प. चंपारण डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्र के खतरनाक घाटों को सबसे पहले चिन्हित किया गया है और वहां बैरिकेडिंग किया जा रहा है. इतना ही नहीं जहां-जहां खतरनाक घाट है व अन्य घाटों पर बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. जिसका निरीक्षण हमारे द्वारा सभी जिले के सभी घाटों का किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी, एसपी तथा अन्य सभी पदाधिकारियों को छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कई निर्देश दिये गये है. छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से आम जनता मना सके. डीएम ने छठ घाट पूजा समिति के सदस्य व पदाधिकारियों व आम जनता से शांतिपूर्ण छठ मनाने की अपील की है तथा छठ घाटों पर खासकर बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया है.
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .