बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर मोड़ के समीप बाइक की चपेट में आने से बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि रीगा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन शंकरपुर मोड़ के समीप पैदल जा रहा था. इसी बीच ढाकामोड़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक ने धक्का मार दिया. जिसमें उक्त बालक बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं बाइक चालक बाइक सहित मौके पर से फरार होने में सफल रहा. जबकि स्थानीय लोगों ने जख्मी बालक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें