कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत हिंडोलवा-भुसी गांव में रविवार को अनियंत्रित बाइक के धक्का से पांच वर्षीय मासूम बालक जख्मी हो गया. दुर्घटना में हिंडोलवा-भुसी गांव निवासी मनोज कुमार यादव के जख्मी पुत्र रिसव कुमार को बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने जख्मी बालक का प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि शादी समारोह के दौरान ही गांव के ही एक बाइक से मासूम रिसव को धक्का लग गया. जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें