पंजवारा. बाराहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भुरना कन्या में बुधवार को तिथि भोज का आयोजन किया गया. यह आयोजन विद्यालय के शिक्षक रोहित कुमार चौधरी के प्रधान शिक्षक पद पर पदोन्नति एवं स्थानांतरण को लेकर हुआ. कार्यक्रम में न केवल विद्यालय के सभी नामांकित छात्र-छात्राएं शामिल हुए, बल्कि शिक्षा विभाग के प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. शिक्षक रोहित कुमार चौधरी का विद्यालय और बच्चों के प्रति विशेष लगाव रहा है. अपने विदाई के मौके को यादगार बनाते हुए उन्होंने बच्चों एवं संकुल क्षेत्र के सभी शिक्षकों को आमंत्रित कर तिथि भोजन का आयोजन किया. इस मौके पर एमडीएम मीनू से हटकर बच्चों के लिए विशेष व्यंजन – पूड़ी, सब्जी, बुनिया, खीर और रसगुल्ला परोसा गया, जिसे बच्चों ने बड़े चाव से खाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) संजय कुमार यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार, डीपीएम रतन कुमार एवं प्रखंड मध्याह्न भोजन पदाधिकारी अंकित कुमार मिश्रा मौजूद रहे. डीपीओ संजय कुमार यादव ने शिक्षकों से अपील की कि वे पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें. इस मौके पर भुरना संकुल के अलावा बाराहाट प्रखंड के अन्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के सफल संचालन और समन्वय में बीपीनपीएसएस मूल बाराहाट के अध्यक्ष राजकुमार की अहम भूमिका रही. विद्यालय परिसर में बच्चों और शिक्षकों के बीच आत्मीयता और विदाई का भावनात्मक माहौल देखने को मिला. रोहित कुमार की कार्यशैली और बच्चों के प्रति समर्पण भाव की सभी ने सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें