
बौंसी. बांका सिविल सर्जन अनिता कुमारी के द्वारा शुक्रवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. सिविल सर्जन ने अस्पताल में पहुंचकर वहां के विभिन्न वार्डों में इलाजरत मरीज का जायजा लिया और उनसे अस्पताल में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उनके साथ डीपीएम बृजेश कुमार सिंह और रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार, अस्पताल मैनेजर अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. सिविल सर्जन के द्वारा अस्पताल के विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के साथ-साथ प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, ड्रग काउंटर, इमरजेंसी रूम के साथ-साथ अन्य जगहों का निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रबंधक को कई निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था में और भी सुधार लाने के निर्देश दिये. साथ ही लक्ष्य के अनुसार डिलीवरी और ऑपरेशन को बढ़ाने का भी निर्देश दिया. सिविल सर्जन के द्वारा ऑपरेशन थिएटर के साथ-साथ अन्य जगहों में आवश्यक सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश दिये गये. उन्होंने प्रभारी और प्रबंधक को निर्देश दिया कि मरीज के इलाज के साथ-साथ यहां की आवश्यक सुविधाओं में किसी भी तरह की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर डॉक्टर उत्तम कुमार के साथ-साथ अन्य मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है