अमरपुर. शहर समेत गली व मुहल्लों में शुक्रवार को सफाई कार्य बाधित रहा. जिसके कारण यहां कूड़े का ढेर जमा हो गया. हालांकि थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के आश्वासन पर नौ दिनों से जारी सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौट आये, लेकिन सफाई संवेदक के मुंशी ने संवेदक के आने पर ही कार्य करने की बात कही. वहीं शुक्रवार की सुबह हुई मुसलाधार बारिश ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. महीनों से नालों की उड़ाही नहीं होने के कारण बारिश व नालों की पानी का बहाव सड़कों पर होने लगी, जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि विगत नौ दिनों से नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मी ईपीएफ बंद कर मजदूरी बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हुए थे, जिसके कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गयी थी. उधर मुख्य पार्षद रीता साहा ने बताया कि शुक्रवार को बारिश की वजह से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था बाधित रही. साफ-सफाई कराने की जिम्मेदारी संवेदक सुनील कुमार सिंह को दी गयी है. संवेदक ही तय करेंगे कि उन्हें किन मजदूरों से शहर की साफ-सफाई करानी है.
संबंधित खबर
और खबरें