अमरपुर. नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को नमस्ते दिवस के अवसर पर नगर प्रशासन द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों को उनके अधिकार, स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक सम्मान के प्रति जागरूक करना था. साथ ही उन्हें नमस्ते योजना से अवगत कराना और आवश्यक सुरक्षा सामग्री का वितरण करना रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता नपं कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने की. उनके साथ सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी अभिलाषा अपूर्वा भी उपस्थित रहीं. दोनों अधिकारियों ने स्वच्छता कर्मियों को नमस्ते योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिसमें उनके कार्यस्थल पर सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सम्मान, बीमा लाभ और नियमित प्रशिक्षण जैसे अहम पहलुओं को रेखांकित किया गया. इस मौके पर सभी स्वच्छता कर्मियों के बीच सुरक्षा किट वितरित किये गये. अधिकारियों ने कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और आश्वासन दिया कि उनकी सुविधा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान नगर प्रशासन ने सभी स्वच्छता कर्मियों को फूल माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता कर्मी नगर के असली नायक हैं. इनकी मेहनत और समर्पण के बिना स्वच्छ और स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती. नमस्ते योजना के माध्यम से सरकार इनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस मौके पर नगर कार्यालय के अधिकारी व कर्मी के अलावा सभी सफाई कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें