-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर एसडीएम ने पथ का किया निरीक्षण कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 के सफल आयोजन व देश-विदेश से पहुंचने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरूवार को एसडीएम राजकुमार ने कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मेला की तैयारी की दिशा में अब तक हुए कार्यों का बिंदुवार जायजा लिया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित भी किया. एसडीएम ने शिवभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कच्ची पथ को सुगम बनाए रखने के लिए मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश सभी सीओ व थानाध्यक्ष को दिया है. कांवरिया पथ पर किसी भी प्रकार के स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण करने वालों को शीघ्र ही नोटिस देकर पथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्देश एसडीएम ने दी है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कांवरियों की सुविधा, सुरक्षा व सुचारु आवाजाही को प्राथमिकता दी जाय. श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें