महादलित टोला में अतिक्रमित भूमि को सीओ ने कराया मुक्त

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 महादलित टोला में अतिक्रमणकारियों के चंगुल से अतिक्रमित भूमि को शुक्रवार को सीओ रजनी कुमारी के द्वारा मुक्त कराया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 16, 2025 7:54 PM
an image

अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 महादलित टोला में अतिक्रमणकारियों के चंगुल से अतिक्रमित भूमि को शुक्रवार को सीओ रजनी कुमारी के द्वारा मुक्त कराया गया. शुक्रवार की सुबह सीओ एवं मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद एक्जीक्यूटिव ऑफिसर इंदुबाला के नेतृत्व में पुलिस बलो का काफिला ने वार्ड नंबर दस महादलित टोला पहुंच गया. भारी संख्या में पुलिस बलों को देख महादलित टोले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सीओ के निर्देश पर मजदूरों के द्वारा अतिक्रमणकारी दयानंद आर्य के द्वारा किये गये चार फीट सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया. मौके पर सीओ ने बताया कि दयानंद आर्य के द्वारा पटना हाईकोर्ट में एक वाद दायर किया गया था. जिसमें उन्होंने महादलित टोले के जगदीश दास, विनोद दास, सुरेश दास, ननकी दास, नरेश दास, मंटू दास, फुलो दास, प्रकाश दास, शंभु दास, कैलाश दास तथा पवन दास पर सरकारी आम रास्ते का अतिक्रमण कर लेने का आरोप लगाया था. हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच करायी गयी. जांच के दौरान दयानंद आर्य के द्वारा भी सरकारी आम रास्ते का अतिक्रमण करते हुए उक्त भूमि पर मकान बना हुआ पाया गया. मामले की जांच कर सभी रिपोर्ट पटना उच्च न्यायालय भेज दी गयी. जहां से सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमित भूमि को खाली कर देने को लेकर नोटिस निर्गत किया गया. जांच के दौरान दयानंद आर्य को छोड़कर अन्य 11 व्यक्ति भूमिहीन पाये गये. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सभी भूमिहीन परिवार को उनके मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने तक अतिक्रमण हटाने से रोकने का निर्देश प्राप्त हुआ. जबकि अतिक्रमणकारी दयानंद आर्य के द्वारा किये गये. अतिक्रमित भूमि को अविलंब खाली कराने का निर्देश मिला. निर्देश मिलते ही मजदूरों की मदद से दयानंद आर्य के द्वारा किये गये अतिक्रमण को खाली करा लिया गया. अगला आदेश मिलने पर अन्य 11 परिवार के खिलाफ अतिक्रमण मुक्त कराने की अभियान चलाया जायेगी. इस मौके पर सीआइ राजेश कुमार झा, सरकारी अमीन मधुमती कुमारी, मधु कुमारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version