बांका/रजौन. डीएन सिंह महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच अब जल्द ही अनुदान का वितरण हो जायेगा. शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में शासी निकाय की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से अनुदान वितरण पर सहमति बनी. अनुदान राशि वितरित करने के लिए यहां के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी लंबे समय से मांग करते आ रहे थे, लेकिन शासी निकाय की बैठक की प्रत्याशा में शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच अनुदान की राशि का वितरण संभव नहीं हो पा रहा था. शुक्रवार को शासी निकाय की बैठक स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी की अध्यक्षता में आहूत हुई, जिसमें सचिव डॉ मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा, शिक्षाविद सदस्य डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभारी प्राचार्य प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में अनुदान वितरण के साथ-साथ शिक्षकेतर कर्मचारी के मासिक वेतन में वृद्धि पर भी निर्णय लिया गया. करीब चार घंटे तक चली इस बैठक में महाविद्यालय के विकास सहित नेक के मूल्यांकन पर भी चर्चा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें