धोरैया. पुनसिया-धोरैया मुख्य मार्ग पूरी जर्जर होने क़े कारण वाहनों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. मंगलवार की सुबह इस मार्ग के गहिरा पुल स्थित सड़क पर बने गड्ढे में मवेशी लदा एक कंटेनर के फंसने के कारण करीब पांच घंटे तक बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहा. मालुम हो कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे कंटेनर पुनसिया से धोरैया जा रही थी. गहिरा नदी पुल के समीप सड़क के बीच गड्ढे में केंटेनर फंसने के कारण बड़े व भारी वाहनों का परिचालन ठप हो गया. इस दौरान जान जोखिम में डालकर छोटे वाहन चालक आते जाते रहे. गड्डे में कंटेनर को देख कुछ स्थानीय युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया, जिसकी सूचना मिलने के बाद धोरैया पुलिस पहुंची व गड्डे में फंसे कंटेनर को निकलवाया. सड़क पर लगे जाम को खत्म कराया. जिसके बाद छोटे व बड़े व भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया. मालुम हो कि धोरैया पुनसिया मुख्य मार्ग क़े जर्जर होने के साथ ही बने बड़े बड़े गड्डे में हर रोज वाहनों का फंसना बदस्तूर जारी है, लेकिन सड़क निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें