रजिस्ट्री लिए जमीन को जोतने के दौरान विपक्षियों ने की मारपीट कटोरिया.आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बारणे पंचायत के बारणे गांव में गुरूवार को जमीन विवाद को लेकर गोतिया के ही दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से दंपति को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में बारणे गांव निवासी अशोक यादव (37वर्ष) व उसकी पत्नी ललिता देवी (31वर्ष) जख्मी हुए हैं. जख्मी दंपति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार, डा मुकेश कुमार व डा आनंद ने प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में आनंदपुर थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें