पारिवारिक कलह में दंपती को लाठी-डंडे से पीट कर किया घायल

कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत फूलवरिया-कला गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | May 16, 2025 9:01 PM
feature

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत फूलवरिया-कला गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. एक पक्ष से पति व पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसे थाना की 112 नंबर की गश्ती दल ने घटनास्थल से उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायलों में प्रमोद कुमार तांती व उसकी पत्नी बिशनी कुमारी शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा अमित महाजन ने जख्मी दंपति का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी प्रमोद कुमार तांती ने बताया कि उसके पिता अशोक तांती, भाई गुड्डु तांती, मां पार्वती देवी, बहन अंजली कुमारी आदि ने मिलकर लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट का कारण संपत्ति बंटवारा विवाद बताया जा रहा है. जख्मी का आरोप है कि उसे पैतृक संपत्ति से बेदखल करते हुए हमेशा गाली-गलौज व विवाद किया जाता है. इसका विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. बचाने पहुंची पत्नी के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गयी. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version