Crime News: बांका में हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर ले ली जान, गांव में फायरिंग से हड़कंप

Crime News: बिहार के बांका जिले से खबर सामने आई है जहां एक हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनी गांव की बताई जा रही है. तो वहीं, इस दौरान फायरिंग की भी खबर है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

By Preeti Dayal | May 16, 2025 12:03 PM
an image

Crime News: बिहार के बांका जिले से बड़ी खबर है जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह पूरा मामला जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनी गांव की है. मृतक की पहचान चंगेरी मिर्जापुर निवासी कार्तिक चौधरी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, वर्चस्व की लड़ाई में इस घटना को अंजाम देने की बात कहीं जा रही है. जिसके बाद पूरे गांव के लोग भय के साए में हैं.

मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास

इस मामले को लेकर बताया गया कि, गांव में पहले से ही चल रहे वर्चस्व की लड़ाई में इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के दौरान फायरिंग की भी बात सामने आई. इधर, यह भी बताया गया कि, मृतक कार्तिक चौधरी का आपराधिक इतिहास भी रहा है. खबर की माने तो, कार्तिक कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं. वहीं, घटना की सूचना पर बाराहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. 

पुलिस पूरे मामले में कर रही छानबीन

दूसरी तरफ शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा गांव के लोग आक्रोशित होकर बवाल कर सकते हैं, इसकी आशंका होने के कारण इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. लोगों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है. हालांकि, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. उपद्रवियों पर नजर तो रखी  जा रही है लेकिन साथ में आरोपियों की छानबीन भी शुरू कर दी गई है. पूरे घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कवायद तेज कर दी गई है. 

Also Read: पटना के मल्टी मॉडल हब में सबकुछ मिलेगा: पार्किंग, रेस्टोरेंट से लेकर पिंक शौचालय तक, कल CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version