जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमदाहा-जयपुर मुख्य सड़क किनारे चांदन नदी के कधार घाट समीप स्थित श्रीश्री 108 घटबैनाथ मंदिर में दिनोंदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होने पर यहां पाठा की बलि भी दी जाती है. यहां सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार व शुक्रवार को पूजा-अर्चना को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. निर्धारित दिनों में मंदिर प्रांगण में दर्जनों पाठा की बलि दी जाती है. शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा कुल 85 पाठा की बलि दी गयी. क्षेत्र के लोग नई वाहनों जैसे बाइक, बोलेरो, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर, जेसीबी आदि की खरीदी पर भी वाहन के साथ पूजा करने परिवार के सदस्यों व मित्र मंडली के साथ पहुंचते हैं. मंदिर प्रांगण में दी गयी बलि का प्रसाद भी यहीं तैयार कर मिल-बांटकर ग्रहण किया जाता है. बलि के प्रसाद को घर ले जाना मना है. मंदिर के पुजारी भिखारी राय, पंचू यादव, सहयोगी बसंत रामानी, पूजा कमिटी के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, सचिन नुनदेव यादव आदि यहां श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मुस्तैद रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें