धरना पर डाटा इंट्री ऑपरेटर, कई विभागों का काम-काज ठप

17 जुलाई से अनिश्चतकालीन हड़ताल को लेकर पटना में डटे हैं आपरेटर

By SHUBHASH BAIDYA | July 19, 2025 8:21 PM
an image

प्रतिनिधि, बांका. जिले भर के अधिकांश बेल्ट्राॅन के डाटा इंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर हैं. इस वजह से विभागीय काम-काज प्रभावित हो रहा है. अलबत्ता, कई कार्यालय में कार्य पूरी तरह ठप है. खासकर डीटीओ, निबंधन सहित अन्य कार्यालय की स्थिति काफी खराब हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चतकालीन हड़ताल पर हैं और अधिकांश ऑपरेटर पटना के गर्दनी बाग में धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं. ज्ञात हो कि जिले में 300 के करीब डाटा इंट्री ऑपरेटर कार्यरत हैं. सर्वाधिक संख्या पंचायती राज विभाग में है. चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य से पहले इनका हड़ताल पर जाना प्रशासन के लिए कठिनाई का सबब बन सकता है. संघ से जुड़े नेता का कहना है कि सरकार जब तक सेवा समायोजन करते हुए उनकी बुनियादी मांगों को पूरी नहीं करती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने अन्य साथियों से भी निवेदन किया है कि जो अभी कार्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं, वह भी इस मुहिम का हिस्सा बनें ताकि उनकी एकता और मजबूती से सरकार को नजर आये. बताया गया कि जल्द ही विधानसभा के समक्ष भी सभी अपनी मांगों को लेकर जा सकते हैं, इसपर विचार विमर्श चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version