डीलर को मिला फोर्टिफाइड चावल वितरण से संबंधित प्रशिक्षण

प्रखंड सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को फोर्टिफाइड चावल से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

By Abhay Kumar | April 4, 2025 7:33 PM
an image

बेलहर. प्रखंड सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को फोर्टिफाइड चावल से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि बिहार सरकार के द्वारा बिहार को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से अब फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जायेगा. क्योंकि इस चावल में कई पोषक गुण है. इसमें आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी 12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व एवं माइक्रोन्युट्रिएंट्स पाया जाता है. इससे मनुष्य को एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्व की कमी पूरा करने में मदद करता है. मौके पर डीलर संघ अध्यक्ष सुनील यादव, निरंजन सिंह, विष्णु देव भगत, महेंद्र यादव, श्याम यादव, हरीकिशोर यादव, विपिन कुमार भगत, माला सिंह, सोनी कुमारी, फूल कुमारी, सरिता झा, अवधेश यादव, संजय कुमार यादव, सिकंदर यादव, बिंदेश्वरी चौधरी, सहदेव यादव, पोखर यादव आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version