बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलडीहा पंचायत के मुखिया पति अनुज कुमार सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही अजय कुमार सिंह उर्फ जय सिंह के विरुद्ध गाली गलौज करते हुए जान से मार देने धमकी देने का आरोप में प्राथमिक की दर्ज करायी है. लिखित बयान उन्होंने बताया है कि उक्त व्यक्ति ने जबरदस्ती मुझे पंचायत सरकार भवन निर्माण को रोकने का धमकी दी थी. कार्य नहीं रोकने पर उसने शराब पीकर गाली-गलौज किया एवं जान से मार देने का धमकी दी. एक व्यक्ति अपने मोबाइल से कई बार फोन कर एवं मैसेज कर मुझे गालियां दी एवं जान से मार देने की धमकी देते हुए कहा कि तुम सरकार भवन का काम कैसे करवायेगा. युक्त व्यक्ति आपराधिक छवि का व्यक्ति है. एवं पंचायत चुनाव कार्यकाल के दौरान से ही विपक्ष में मे रह रहे. राजनीतिक विरोधियों के सह पर कई बार ऐसी धमकी देता रहा है. इसके खिलाफ कई मुकदमा बेलहर थाना में दर्ज है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि दिये गये आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की करवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें