धोरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान धोरैया में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मजहर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 6 जुलाई को प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष एवं सभी कमेटी के सदस्यों के सम्मान समारोह आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही प्रखंड के सभी गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही गयी. बताया गया कि भ्रमण के क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा घोषित सरकार बनने के बाद बिहार के सभी बहनों को माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक माह ढाई हजार रुपये दिए जायेंगे. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ा कर 1500 किए जायेंगे तथा प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री उपलब्ध कराई जायेगी और किसानों को सिंचाई को मुफ्त बिजली देने की चर्चा की जायेगी. इसके अलावा सभी विभागों में रिक्त पदों पर बहाली करवाई जायेगी. बैठक में उमाशंकर सिंह, मो. अलाउद्दीन, गुंजन सिंह, शमशाद आलम, इंद्रदेव मंडल, दुर्योधन यादव आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें