पंजवारा. बाराहाट प्रखंड की सबलपुर पंचायत अंतर्गत चंडीडीह गांव के समीप बहने वाली सुखनिया नदी पर पुल निर्माण की मांग एक बार फिर तेज हो गयी है. इसको लेकर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री को अलग-अलग पत्र भेजा है. भवन निर्माण मंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि बारिश के मौसम में पुल नहीं होने के कारण सबलपुर पंचायत के लगभग 10,000 लोग मुख्य सड़क के संपर्क से कट जाते हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में विभाग ने इस स्थान पर पुल निर्माण के लिए सर्वे कराया था, लेकिन उसके बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसी मुद्दे पर विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह ने भी विभाग को पत्र भेजते हुए पुल निर्माण को जनहित में आवश्यक बताया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोग पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन की उदासीनता के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ सका है. एमएलसी ने यह भी बताया कि उन्होंने इस विषय को बिहार विधान परिषद में उठाया था, जहां सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि पुल की स्वीकृति दी जायेगी और जल्द निर्माण शुरू होगा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि दिये गये आश्वासन का अनुपालन करते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाय. वहीं दूसरी ओर, स्थानीय ग्रामीणों में पुल निर्माण को लेकर गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पुल नहीं बना, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें