फोटो 24 बौंसी 6. शिविर में बीडीओ से जानकारी लेते डीडीसी प्रतिनिधि, बौंसी बिहार सरकार द्वारा आयोजित अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए लगाये गये शिविर में डीड़ीसी अंजनी कुमार के द्वारा लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही. विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के चिलकारा पंचायत अंतर्गत अनुसूचित जनजाति टोला बथनावरण में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया था. विभिन्न शिविरों का जायजा लेने पहुंचे डीड़ीसी के द्वारा यहां पहुंचकर आदिवासी समुदाय के लोगों की समस्याओं को सुनने का काम किया गया. साथ ही सभी आदिवासी महिला एवं पुरुषों को ग्रामीण विकास विभाग मुख्य रूप से मनरेगा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी. सभी से जन संवाद के दौरान विकास आयुक्त के द्वारा बकरी शेड, सूअर पालन शेड, तालाब निर्माण सहित अन्य सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों को समझने का काम किया. साथ ही आदिवासी टोला का भौतिक सत्यापन भ्रमणकर उनके रहन-सहन की जानकारी के साथ-साथ अन्य जानकारियां ली गयी. ग्रामीणों के द्वारा संपर्क पथ निर्माण की मांग उनसे की गयी. इस पर उन्होंने मनरेगा के द्वारा पथ निर्माण करने की घोषणा की. पथ निर्माण घोषणा से ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा गया. शिविर में विभिन्न मामलों के कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 15 आवेदन का मौके पर निष्पादन कर दिया गया. आवेदन में मुख्य रूप से जन वितरण प्रणाली से संबंधित, जन्म एवं मृत्यु, सामाजिक सुरक्षा और मनरेगा जॉब कार्ड संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि यहां के बाद डीड़ीसी के द्वारा सांगा पंचायत के घुटिया गांव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया. जहां उन्होंने स्थल पर कार्य बंद देखकर नाराजगी जाहिर की और अविलंब कार्य को पूर्ण करवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. इस मौके पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें