आदिवासी बहुल पंचायतों में 15 जून से धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर का होगा आयोजन

आदिवासी बहुल पंचायतों में 15 जून से धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर का होगा आयोजन

By SHUBHASH BAIDYA | June 10, 2025 10:15 PM
an image

बांका. जिले के अनुसूचित जनजाति बहुल वाले पंचायतों में 15 से 30 जून तक पीएम जनमन व धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर लगाया जाना है. जिसमें इन समुदायों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए आच्छादित किया जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर डीएम नवदीप शुक्ला ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, समाज कल्याण, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, उर्जा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, सूचना प्रौद्योगिकी, राजस्व एवं भूमि सुधार, श्रम संसाधन आदि विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को शिविर के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि आदिवासियों को इन सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्धारित संबंधित अधिकारी व कर्मी एक्टिव रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version