धोरैया. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बांका के निदेशक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य को लेकर रेंडम जांच किया. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर निदेशक ने धोरैया प्रखंड के जयपुर पंचायत में अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों के सर्वे को लेकर विशेष जांच किया. बताया गया कि जयपुर पंचायत में कुल 125 अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार निवास कर रहे हैं. इनमें से 50 योग लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य जल्दी पूरा किया जायेगा. कई लाभुक वर्तमान में रोजगार की तलाश में जिले से बाहर काम कर रहे हैं. होली के अवसर पर जब वह अपने घर लौटेंगे तब उनका भी सर्वे किया जायेगा. निदेशक द्वारा सभी लाभुकों को बताया गया कि यदि सर्वेक्षण कर्ता द्वारा सर्वेक्षण के क्रम में अवैध राशि की मांग की जाती है, तो निम्न दूरभाष नंबर पर शिकायत किया जा सकता है – 06424 – 222 3 0 02 , 6424- 222 3004 बिहार सरकार के दूरभाष 0612- 22 15 344 तथा टोल फ्री नंबर 1064 एवं मोबाइल नंबर 776595 3261. मौके पर बीडीओ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें