शंभुगंज. थाना क्षेत्र के झखरा गांव में रास्ता विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही वृद्ध दिव्यांग चाचा को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी वृद्ध को लेकर उसकी पत्नी थाना पहुंची. पुलिस पदाधिकारी ने इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. जानकारी के अनुसार झखरा गांव में रास्ते को लेकर हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि युवक सुमन कुमार ने अपने ही वृद्ध दिव्यांग चाचा प्रदीप झा के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया. घटना के बाद जख्मी अवस्था में दिव्यांग वृद्ध प्रदीप झा को लेकर उसकी पत्नी ब्रजमाला देवी थाना पहुंची. पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी प्रदीप झा को इलाज के लिये सीएचसी भेज दिया. जहां सीएचसी के चिकित्सक डा. शैलेन्द्र कुमार के द्वारा जख्मी का इलाज किया गया. घटना को लेकर प्रदीप झा की पत्नी ब्रजमाला देवी ने पुलिस से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें