पान मसाला खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद

पान मसाला खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद

By GOURAV KASHYAP | July 7, 2025 9:56 PM
an image

पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र के धोबनी गांव में सोमवार की देर शाम पान मसाला खरीदने को लेकर दो पक्षों के युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. घटना चौक पर स्थित एक किराना दुकान पर हुई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बाराहाट, बौंसी और पंजवारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को समझाया और विवाद को शांत कराया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों पक्ष एक ही गांव के निवासी हैं. पुलिस की मौजूदगी में मामला ज्यादा नहीं बिगड़ा और समय रहते स्थिति नियंत्रण में आ गयी. इस संबंध में एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि विवाद के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही और सभी को संयम बरतने की सलाह दी गयी. पुलिस क्षेत्र में सतर्कता बनाये हुए है. खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version