शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बसबिट्टा गांव में एक महिला को डायन कहने व उसके पति के द्वारा विरोध करने पर हुए विवाद में दबंगों ने अधेड़ को गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार बसबिट्टा गांव में अजबलाल मांझी के पत्नी को डायन कहने पर गांव के ही चंदन मांझी से विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा की चंदन मांझी समेत उसके परिवार के सदस्यों ने अजबलाल मांझी को घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी अजबलाल मांझी को लेकर इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक के द्वारा जख्मी का इलाज किया जा रहा है. घटना को लेकर जख्मी अजबलाल मांझी पिता स्वर्गीय छोटन मांझी ने बताया कि चंदन मांझी के घर जब भी किसी की तबीयत खराब होती है, तो उसके पत्नी को डायन का आरोप लगाकर गाली-गलौज करते रहता था. जब उन्होंने विरोध किया तो चंदन मांझी, डगरू मांझी, सुखराम मांझी आदि चार लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पुलिस से भी शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. उधर आरोपी चंदन मांझी, डगरू मांझी आदि ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें