-राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन बुधवार को किया गया बांका: वस्त्र मंत्रालय भारत सरकर के सौजन्य से जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित दो दिवसीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में बुधवार को किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ डीएम नवदीप शुक्ला ने किया. प्रथम दिन नाजीर देशरा क्लस्टर विकास योजना ने इसमें भाग लिया. डीएम ने माैके पर कहा कि बुनकरों को हर संभव जिला प्रशासन के स्तर से सहयोग प्रदान किया जायेगा. बुनकरों को ई-मार्केटिंग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने बुनकरों को कहा कि अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन के माध्यम से ग्राहक के पास भेजें. डीएम ने विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला परिषद के आवंटित दुकानों में से बुनकर भाइ अगर स्टॉल लेना चाहते हैं तो उनको प्राथमिकता के तौर पर जिला प्रशासन की ओर से दुकान आवंटित किया जायेगा. साथ ही मार्केटिंग से जुड़ी समस्या को समाधान जल्द से जल्द किया जा सकेगा. जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक शंभु पटेल ने हस्तकरघा के विकास के लिए सरकार की ओर से संचालित योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही बुनकरों की समस्या व उनके निदान के लिए डीआईसी से हो रहे कार्य एक्पोजर विजिट, प्रोजेक्ट डेवलेपमेंट, कर्मशाला, लाइट यूनिट आदि के संबंध में भी जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें