प्रतिनिधि, बौंसी. पटना में आयोजित 91वें स्टेट एथलेटिक्स मीट में जिले के तीन खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव व खेल शिक्षक मोनु रंजन ने बताया कि पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 91वें स्टेट एथलेटिक्स मीट का आयोजन शनिवार से आरंभ किया गया है. पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 14 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के एथलेटिक्स खिलाड़ी ने भाग लिया है. बांका जिला खेल एथलेटिक संघ के तरफ से कुल 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया. पहले दिन जिला के खिलाड़ियों ने तीन पदक हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है. 600 मीटर की दौड़ में बादल कुमार को स्वर्ण पदक, 100 मीटर की दौड़ में करण कुमार को द्वितीय स्थान और जीवेश कुमार को तीसरा स्थान मिला है. बताया गया कि रविवार को 200 मीटर का फाइनल मुकाबला है. इस फाइनल मुकाबले में बांका जिला के दो खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाएंगे. फाइनल रिले रेस में भी बांका के खिलाड़ी का प्रदर्शन होगा. इस रिले रेस का भी आयोजन भी रविवार को किया जायेगा. सचिव ने बताया कि जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए अच्छे मार्गदर्शक और बेहतर प्लेटफार्म की. मोनू रंजन ने बताया कि यहां के जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन के पदाधिकारी अगर इस दिशा में थोड़ा ध्यान दें, तो यहां के खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन कर जिले के साथ-साथ राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें