लोहागढ़ नदी में जलस्तर बढ़ने से डायवर्जन ध्वस्त, दर्जनों गांव का टूटा संपर्क

प्रखंड सीमा अंतर्गत बहोरना गांव के समीप लोहागढ़ नदी पर बना डायवर्जन टूट जाने से दर्जनों गांव का मुख्य मार्केट से संपर्क भंग हो गया है.

By SHUBHASH BAIDYA | August 1, 2025 8:47 PM
an image

फुल्लीडुमर. प्रखंड सीमा अंतर्गत बहोरना गांव के समीप लोहागढ़ नदी पर बना डायवर्जन टूट जाने से दर्जनों गांव का मुख्य मार्केट से संपर्क भंग हो गया है. मालूम हो कि गत दो वर्ष पूर्व उक्त नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद लोगों को आने-जाने के लिए पुल के बगल से एक डायवर्जन का निर्माण किया गया है, जो दो दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने से टूट गया और दर्जनों गांव का मार्केट से संपर्क भंग हो गया. इसमें बहोरना, शक्तिघाट, डुमरिया, खासढोला, विश्वकर्मा टोला, मधुबन, सियासी, तेतरीया, कदवारा सहित अन्य गांव के लोगों का यातायात प्रभावित हो गया. वहीं स्थानीय ग्रामीण रतिदेव सिंह, जगत भारती, अमित कुमार, अरविंद कुमार सिंह, चंद्र मोहन सिंह, सुधीर कुमार सिंह, बबलू कुमार, मोहन कुमार, निर्मल कुमार आदि ने बताया कि हम लोगों की समस्या को देखने के लिए कोई नेता नहीं आते हैं, जबकि कई बार जनप्रतिनिधि से समस्या के बारे में अवगत कराया है, लेकिन परेशानी जस की तस है. अगर समय रहते हम लोगों की समस्या का निदान नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ प्रीतम कुमार ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर टेंडर हो गया है, जल्द कार्य आरंभ हो जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version