डबल पैसा कमाने का झांसा देकर 19 लाख की ठगी, बांका में 49 लोग बने शिकार

Bihar News: बांका जिले के अमदाहा गांव में डबल पैसे का लालच देकर 49 गरीब ग्रामीणों से करीब 19 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ग्रामीण विकास समिति के नाम पर यह धोखाधड़ी वर्ष 2020 से चलाई जा रही थी, अब पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

By Anshuman Parashar | August 3, 2025 2:58 PM
an image

Bihar News: बिहार में बांका जिले के रजौन प्रखंड के अमदाहा गांव में “डबल मनी” का सपना दिखाकर गरीब और मजदूर परिवारों से करीब 19 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. गांव के ही वासुदेव शर्मा नामक व्यक्ति ने “ग्रामीण विकास समिति, मिस्त्री टोला अमदाहा” के नाम पर 1 जनवरी 2020 को एक समिति खड़ी की और 49 ग्रामीणों को झांसे में लेकर उनसे साप्ताहिक और मासिक रूप से रकम जमा कराई.

डबल पैसे के लालच में लुटा भरोसा

वासुदेव ने ग्रामीणों से कहा था कि जो भी सदस्य समिति में पैसे जमा करेगा, उसे तय समय के बाद दोगुना राशि मिलेगी. इसी लालच में मजदूरों, किसान परिवारों और गरीब लोगों ने 500 से लेकर 2000 रुपये तक हर सप्ताह या महीने के हिसाब से पैसे जमा किए. जमा की गई राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी और घर बनाने जैसी जरूरतों के लिए सोचा गया था.

पैसे लौटाने से किया इनकार, पंचायत भी रही बेअसर

समय आने पर जब ग्रामीणों ने अपनी जमा रकम वापस मांगी, तो वासुदेव ने हाथ खड़े कर दिए. उसने साफ कह दिया कि उसके पास पैसे नहीं हैं. ग्रामीणों ने पंचायत की, समाधान की कोशिश की, मगर नतीजा शून्य रहा. इससे गांव के मजदूर वर्ग में भारी निराशा और गुस्सा फैल गया.

थाने पहुंचे पीड़ित, जांच में जुटी पुलिस

शनिवार को बबलू शर्मा, ओमकार, रविंद्र वर्मा, डब्लू शर्मा समेत 49 पीड़ित ग्रामीण रजौन थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने वासुदेव शर्मा से फोन पर बात की, जिसमें उसने एक सप्ताह के भीतर पैसे लौटाने की बात कही. हालांकि पुलिस का कहना है कि अगर तय समय में पैसा वापस नहीं किया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अब क्या है ग्रामीणों की मांग

ठगी के शिकार हुए गरीब परिवार अब प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि मेहनत की कमाई और उम्मीद के सहारे उन्होंने जो पैसा जमा किया, उसे वापस दिलवाना सरकार और पुलिस की जिम्मेदारी है.

Also Read: ‘आपका भाई दुबई में गिरफ्तार है…,’ बहन से ठगे 94 हजार! बिहार में बैठी महिला के साथ व्हाट्सएप कॉल पर हुई ठगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version