दूसरा बाइक चालक मौके पर से हुआ फरार अमरपुर. शहर के बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की सुबह दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी चालक अमरपुर निवासी सिंटू कुमार को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ पंकज कुमार ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह बाइक से नास्ता लाने बस स्टैंड गया था. तभी अमरपुर से इंगलिशमोड़ की ओर जा रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में धक्का मार दिया और मौके से बाइक लेकर फरार हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें