श्रावणी मेला: देवघर के रास्ते में नशे में धुत कांवरिया का तांडव, लोगों ने पकड़कर पीटा तो भेजा गया अस्पताल
श्रावणी मेला के दौरान कांवर लेकर चल रहे एक कांवरिया का मानसिक संतुलन नशे के सेवन से बिगड़ गया तो उत्पात मचाने लगा. लोंगों ने पकड़कर पीट दिया.
By ThakurShaktilochan Sandilya | August 5, 2024 10:12 AM
श्रावणी मेला 2024 में सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कांवरियों का जत्था रोज बाबाधाम देवघर की ओर रवाना हो रहा है. बांका में एक कांवरिया की बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी. नशीले पदार्थ का सेवन करके उक्त कांवरिया चल रहा था और नशे के ओवरडोज से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी थी. जिसके बाद वह जमकर उत्पात मचाने लगा. नौबत यहां तक आ गयी कि उसे लोगों ने जमकर पीट दिया और कांवरिया को जख्मी हालत में अस्पताल भेजना पड़ा.
नशे के ओवरडोज से मानसिक स्थिति बिगड़ी, उत्पात मचाने लगा तो हुई पिटाई
सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान नशीला पदार्थ के सेवन से यूपी के एक कांवरिया की मानसिक स्थिति बिगड़ गयी. नशे की हालत में इधर-उधर वह उत्पात मचाने लगा. इस क्रम में उक्त कांवरिया की लोगों द्वारा पिटाई भी कर दी गयी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी भी हो गया.
यूपी का रहने वाला है कांवरिया, पहुंचाया गया अस्पताल
पीड़ित कांवरिया उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला अंतर्गत नगर थाना कोतवाली के शहाबुद्यीन गांव के रहने वाले रामू कनौजिया का बेटा रोहित कनौजिया है. कांवरिया के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी है. वर्तमान में जख्मी कांवरिया को रेफरल अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना पूर्व में भी घटी है जब एक कांवरिया ने नशे का ओवरडोज ले लिया और लोगों से बदसलूकी करने लगा. कोई उससे बात करने की कोशिश करता तो वह उसे गाली देने लगता था. जिसके बाद कांवरिये को अस्पताल में भर्ती कराया था. उक्त कांवरिया रास्ते में ही अपना कांवर भी भूल आया था.
नशे में धुत्त उत्पात मचाता युवक गिरफ्तार
बांका की ही एक अलग घटना में अमरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलुआ गांव से नशे में धुत्त उत्पात मचाते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक बलुआ गांव निवासी निरंजन यादव बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक युवक नशे में धुत्त होकर उत्पात मचा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक का मेडिकल जांच रेफरल अस्पताल में कराया गया. जहां जांच के दौरान युवक के शरीर में अल्कोहल की पुष्टि पायी गयी. जिसके बाद गिरफ्तार युवक को आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए न्यायालय भेज दिया गया.
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .