बदुआ नदी में पानी बढ़ने से कच्ची कांवरिया पथ का डायवर्सन कटा

बदुआ नदी में पानी बढ़ने से कच्ची कांवरिया पथ का डायवर्सन कटा

By Abhay Kumar | August 5, 2025 12:31 AM
an image

बेलहर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के कच्ची कांवरिया पथ पर मुंगेर बांका सीमा पर स्थित बदुआ नदी पर बने पुल के बाद बना डायवर्सन कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इससे कांवरिये को नदी पार करने में काफी परेशानी हो रही है. डायवर्सन ध्वस्त होने की सूचना मिलने पर डीडीसी ब्रजकिशोर लाल, स्थानीय सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष व मनरेगा पीओ स्थल पर पहुंचे. मुंगेर जिला प्रशासन भी स्थल पर पहुंची. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा भी वहां पहुंचे. नदी एवं डायवर्सन का जायजा लिया. पता चला कि विभाग की अनदेखी के कारण डायवर्सन में कटाव हो गया. नदी में पानी बढ़ने के कारण कांवरिया डायवर्सन से ही नदी पार कर रहे थे. डायवर्सन कटने के बाद कांवरिये को नदी पार करने में परेशानी हो रही है. जिलाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग के कर्मी को फटकार लगायी. हुए पुल का डायवर्सन अति शीघ्र बनाने का निर्देश दिया. तत्काल कांवरिया को क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से पैदल जाने की व्यवस्था करायी गयी है. डायवर्सन बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने कार्य भी प्रारंभ कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version