कटोरिया. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बिच्छू दंश का प्रकोप बढ़ गया है. बुधवार को बिच्छू दंश से घायल आठ लोगों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. जिसमें बड़वासिनी गांव निवासी रंजीत यादव की पत्नी प्रमिला देवी, बुढीघाट गांव निवासी भैरो मंडल का पुत्र हेमलाल मंडल, बंदरी गांव निवासी गोविंद यादव का पुत्र वकील यादव, घोरमारा गांव निवासी हसन अंसारी की पत्नी रवीदा खातून, सरबरिया गांव निवासी हृदय यादव का पुत्र लालू यादव, बाराटांड़ गांव निवासी उमेश साह का पुत्र वरूण कुमार, तेलंगवा गांव निवासी मुकेश दास की पत्नी अंजनी देवी व बेहंगा गांव निवासी मंसूर अंसारी की पत्नी सुहिदा खातून शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें