कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत टिटहीवरण गांव में सोमवार की देर शाम सर्पदंश से आठ वर्षीय बालक जख्मी हो गया. टिटहीवरण गांव निवासी संजीव कुमार रंजन के जख्मी पुत्र श्रेयांश राज को परिजनों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया. परिजनों ने बताया कि श्रेयांश राज अपने एक साथी के साथ कच्ची रास्ते से घर आ रहा था. तभी पैर के नीचे आए सांप ने पैर की अंगुली में काट लिया. परिजनों ने बिना समय गंवाए जख्मी बालक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.
संबंधित खबर
और खबरें