बांका/रजौन. प्रखंड के खैरा पंचायत के वार्ड 11 के पंच एवं चिलकावर-असौता पंचायत के वार्ड 2 के वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव का मतगणना शुक्रवार को संपन्न हो गया. निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. खैरा पंचायत के वार्ड नंबर 11 पंच पद के लिए बाबूलाल हरिजन निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं चिलकावर-असौता पंचायत वार्ड 2 में वार्ड सदस्य के लिए दो प्रत्याशी पिंकी देवी एवं मंजो देवी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में थी. उपचुनाव पर्यवेक्षक भागलपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अंतिमा कुमारी द्वारा खैरा पंचायत के वार्ड नंबर 11 के पंच पद के लिए बाबूलाल हरिजन को निर्विरोध एवं चिलकावर-असौता पंचायत वार्ड नंबर 2 से मंजो देवी को निर्वाचित घोषित किया गया. पिंकी देवी को 143 मत एवं मंजो देवी को 228 मत प्राप्त हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें