Election Express Video: धोरैया विधासभा की जनता में आक्रोश, उद्योग और पलायन पर हुई तीखी बहस

Election Express Video: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के बैनर तले विधानसभा चुनावी चौपाल का आयोजन धोरैया प्रखंड कार्यालय परसिर में रविवार को हुआ. चौपाल में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, किसान, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और भारी संख्या में आम जनता ने मौजूदगी दर्ज करायी. सत्ता पक्ष और मौजूदा विधायक प्रतिनिधि से क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के संदर्भ में तीखे सवाल पूछे गये.

By Radheshyam Kushwaha | August 3, 2025 11:22 PM
an image

Election Express Video: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को धोरैया विधासभा पहुंचा. गादीचक, गौरा, कुर्मा बाजार और धोरैया बाजार में पहुंचकर प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने जनता से बात की. इस दौरान आम जनता ने यहां की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद धोरैया मुख्यालय में चुनावी चौपाल आयोजित किया गया. चौपाल में धोरैया के पूर्व विधायक व जदयू नेता मनीष कुमार, राजद के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुग्रीव दास, लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव नीरज पासवान, जनसुराज नेता सह मुखिया मनोज कुमार दास, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह भाकपा के राज्य परिषद के सदस्य मुनीलाल पासवान व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गिरीश पासवान ने अपने-अपने दलों का प्रतिनिधित्व किया.

उद्योग और पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर हुई तीखी बहस

चौपाल में क्षेत्र के किसान, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और भारी संख्या में आम जनता ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायी. सत्ता पक्ष और मौजूदा विधायक प्रतिनिधि से क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के संदर्भ में तीखे सवाल पूछे गये. इस दौरान राजद की ओर से वर्तमान एनडीए सरकार पर यह आरोप लगाया गया कि धोरैया में एक भी उद्योग स्थापित नहीं किया गया. जवाब में पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा कि भले ही इंडस्ट्रीज यहां अभी नहीं लग पायी है, लेकिन राजद काल में हो रहे अपहरण के उद्योग को मुख्यमंत्री ने बंद करा दिया. इसके अलावा धोरैया के जर्जर मार्ग, सिंचाई की समस्या, रोजी-रोजगार, पलायन सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर तीखी बहस हुई. पार्टी की विचारधाराओं पर भी टकराव के साथ व्यक्तिगत आलोचना से माहौल कुछ देर के लिए उग्र भी हुआ. लेकिन आम जनता के ज्वलंत मुद्दे पर माहौल में शांति आयी और उपस्थित लोगों ने उसके समाधान पर बल दिया.

धोरैया विधासभा की जनता ने चौपाल में उठाया मुद्दा

  • पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए के शासन काल में क्षेत्र में एक भी कल कारखाना नहीं लगा है. अपने वृद्ध माता-पिता, पत्नी व छोटे-छोटे बच्चों को घर में छोड़कर मजदूरी के लिए युवाओं का पलायन दूसरे राज्य हो रहा है. सूबे में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है.
  • ई. कैलाश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्र सहित पूरे देश में विकास की बयार बह रही है. सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई सहित अन्य योजनाओं का लाभ आमजनों को मिल रहा है. विक्रमपुर से बेलडीहा तक सड़क का निर्माण हुआ है.
  • शहादत हुसैन ने कहा कि आगामी विस चुनाव में स्थानीय युवाओं की भागीदारी सुनश्चित होना चाहिए. जब तक युवा वर्ग आगे नही आयेंगे, तब तक विकास संभव नही है. क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था बदतर है. युवाओं का पलायन रुक नही रहा है. जनसुराज पार्टी में ही सभी वर्गो का विकास संभव है.
  • संजीव कुमार भगत ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को विकास से कोई लेना-देना नहीं है. विकास के नाम पर सिर्फ ढिढोरा पीट रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हुआ है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली का लाभ आमलोगों का मिल रहा है.
  • गौतम कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है. धोरैया-पुनसिया मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. इस मार्ग पर रोजाना छोटी व बड़ी घटनाएं हो रही है. इस मार्ग की मरम्मति बेहद जरुरी है. इसके बावजूद वर्तमान विधायक कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
  • बासुकी कुमार ने कहा कि वर्तमान राजद विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास रुक गया है. ग्रामीण इलाकों में सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. गांव से रजौन बाजार जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिम्मेदार ध्यान नही दे रहा है.
  • भूषण पासवान ने कहा कि 2005 के बाद क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभुत सुविधाओं का लाभ आमलोगों को मिल रहा है. एनडीए सरकार से जनता खुश् है. वर्तमान विधायक को विकास से कोई लेना-देना नही है.
  • गौतम सिंह कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. लोग फिर से लालटेन युग में जीने को विवश है. वर्तमान विधायक के कार्यकाल में कुछ भी विकास नहीं हुआ है. आगामी चुनाव में धोरैया की जनता सबक सिखाने को तैयार है.
  • इंसाफ कुमार ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक का मामला लगातार हो रहा है. लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. जीरो टोलरेंस की नीति हवा हवाई साबित हो रही है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
  • गौतम मोनू ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. दाखिल खारिज से लेकर जाति, आय व आवसीय प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यो के लिए खुलेआम घुस लिया जा रहा है. जिससे धोरैया की जनता के स्वाभिमान पर ठेस पहुंच रहा है.
  • राजेंद्र प्रसाद दास ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. खेत पटवन के लिए किसानों को काफी परेशानी हो रही है. हिरंबी बांध सहित अन्य जगहों पर साफ-सफाई नहीं होने से खेती कार्य प्रभावित हो रहे है. किसान परेशान है.
  • हिमांशु शेखर ने कहा कि वर्तमान विधायक के कार्यकाल के दौरान खरौनी पंचायत में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है. धरातल पर एक भी योजना दिखाई नहीं दे रहा है. जनता परेशान है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ने सबक सिखाने का मन बना लिया है.
  • मनमोहन पासवान ने कहा कि क्षेत्र की जनता से अन्याय हो रहा है. मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर मतदाताओं को नाम जोड़ने के बजाय उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब किया जा रहा है. 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को गुमराह कर सत्ता हासिल किया. गरीब जनता अपने आप को ठगा सा महसुस कर रहा है.
  • मो. रुस्तम ने कहा की प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के नाम पर सिर्फ ढिढोरा पीट रही है. सरकार की योजनाएं धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है. महागठबंधन की सरकार में ही विकास संभव है.
  • अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं में लूट खसोट हो रही है. क्षेत्र में लगे लगभग स्ट्रीट लाइट खराब हो चुके है. जमीन संबंधित कार्य में बिना चढ़ावा का कोई काम नहीं हो रहा है. अफसरशाही चरम पर है. जनता परेशान है.
  • ग्यास खां ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हुआ है. सिझत बलियास पंचायत के रणजोधा सहित अन्य गांवों में सड़क बना है. जयपुर व धोरैया में बिजली फीडर बना. वर्तमान विधायक के कार्यकाल में सड़क सहित अन्य विकास कार्य बाधित है.
  • उमाशंकर ठाकुर ने कहा कि मंझौनी-सिकानपुर में अब तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है. ग्रामीण कच्ची व कीचड़मय सड़क पर चलने को विवश है. शासन व प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीण खासे परेशान है. खासकर गर्भवती महिलाओं व मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है.
  • सुभाष सिंह ने कहा कि धोरैया प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिए कोई रोड मैप तैयार नही है. किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. रोजगार के खातिर युवाओं का पलायन हो रहा है. स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था की स्थिति बदतर है.
  • अमृतेश कुमार ने कहा कि एनडीए एवं महागठबंधन की सरकार ने विकास के नाम पर जनता को धोखा दिया है. दोनों ने मिलकर जनता को लूटने काम किया है. सरकार की योजनाएं धरातल पर नहीं उतरा है. भ्रष्टाचार व बेराजगारी चरम पर है. जनता इस बार बदलाव के मूड में है.

Also Read: महाराजगंज को जिला बनाने का छाया रहा मुद्दा, घूसखोरी और भ्रष्टाचार के सवाल पर नेताजी रहे मौन

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version