शहरी व ग्रामीण इलाके का आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

शहरी व ग्रामीण इलाके का आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

By SHUBHASH BAIDYA | July 26, 2025 9:35 PM
an image

बांका. शहर के विघुत कार्यालय परिसर स्थित पीएसएस में आज यानि रविवार को मेंटेनेंश कार्य किया जायेगा. जिसे लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र का बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी. इस संबंध में विघुत विभाग के कनीय अभियंता अभय रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएसएस में लगा ब्रेकर में आये दिन खराबी आ जाने से काफी परेशानी हो रही है. जिसके चलते लाइन में बराबर खराबी आ रही थी. जिसे देखते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आज ब्रेकर बदला जायेगा. इस क्रम में रविवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पावर ग्रीड बांका से 33 केबी लाइन बंद रहेगी और बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान शहर के शास्त्री चौक, करहरिया मोहल्ला, शिवाजी चौक, अलीगंज, मलिकटोला के अलावे ग्रामीण क्षेत्र बाराहाट फीडर अंतर्गत शंकरपुर, रैनिया, लसकरी, तेलिया, दोमुहान, मजलिसपुर, बिडी, विशनपुर सहित अन्य गांव का बिजली बंद रहेगी. कार्य पूरा होने के बाद पुन: बिजली आपूर्ति चालू किया जायेगा. इसके पूर्व कनीय अभियंता ने आमलोगों से अपने घर का पानी टंकी भरने के साथ-साथ बैट्रिक आदि चार्ज कर लेने का अपील किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version