शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के आरए इंटर कॉलेज शंभुगंज के सभागार में गुरुवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के सभी प्लस टू उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय, एनपीएस के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिये. गुरु गोष्ठी में इंस्पायर अवार्ड 2025 पर चर्चा, विद्यालयों में चेतना सत्र के आयोजन, छात्रों को नियमित रूप से होम वर्क देने व जांच करने, एक पेड़ मां के नाम, विद्यालयों बाला पेंटिंग, निपुण बिहार, यू- डायस 2025-26 में छात्रों के डाटा प्रविष्टि पर चर्चा सहित 14 बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. वहीं गुरु गोष्ठी में उपस्थित पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो राधा व सुष्मिता सिन्हा ने उन छात्रों की पहचान करने को कहा, जिन्होंने अभी तक स्कूल से स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं लेकर विद्यालय से बाहर हो गये हैं. प्रधानाध्यापक से छात्रों का सूचि तैयार करने ताकि उन्हें पुनः विद्यालय में नामांकित कर पंचायत को ग्रांट आउट किया जा सके. इसके साथ ही सभी विद्यालयों में किशोरी मंच, मीना मंच और बाल संसद के गठन को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया. वहीं गांधी फेलो राधा द्वारा सभी विद्यालयों में आयरन फोलिक एसिड की दवाइयां नियमित रूप से बच्चों को देने को कहा गया. उन्होंने ने प्रधानाध्यापक से आग्रह किया कि बच्चों को इसके सेवन की जानकारी देने और जागरूक करने को कहा गया. जिससे एनीमिया जैसी बिमारी से बच सके. मौके पर प्रधानाध्यापक रघुनंदन सिंह, जयराम सिंह, प्रदीप कुमार यादव, राजेश कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार सिंह, प्रधान शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, एसीपी, बीइपी बांका मो. सरफराज अहमद, एडीएम बीआरपी प्रेमशंकर सिन्हा, लेखापाल अशोक कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक ललन कुमार सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें