प्रभात खबर-खास नये साल को लेकर शराब तस्कर सक्रिय, उत्पाद व पुलिस विभाग भी चौकस
मदन कुमार, बांका
———————————
इस वर्ष में अब तक की बड़ी कार्रवाई
केस स्टडी-वन
केस स्टडी-टू
केस स्टडी-थ्री
———————————————–
केस स्टडी-फोर
———————————————–
केस स्टडी फाइव
11 नवंबर 2024 को बाराहाट के मोती हाट में झारखंड के दुमका से बांका होते हुये मधेपुरा जा रहे गिट्टी लोड दस चक्का ट्रक से 318 कार्टून में 2800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 31 लाख है. मौके पर चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुये ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. ————————————————-एक जनवरी से 31 नवंबर तक शराब बरामदगी व केस संबंधित आंकड़े
कुल दर्ज कांड- 3725गिरफ्तारी- 3928बरामद देसी शराब- 12258.095 लीटर बरामद विदेशी शराब- 36150.656 लीटरकुल जब्त वाहन- 260——————–कहते है उत्पाद अधीक्षक
फोटो- रविंद्र कुमार सिंह
शराबबंदी कानून को पूर्णतः पालन कराने के लिए विभाग कटिबद्ध है. निश्चित रुप से अवैध शराब व इसमें संलिप्त माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार कारवाई सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही समाज को भी जागरुक किया जायेगा.रविंद्र कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है