धोरैया. प्रखंड स्थित सभा भवन धोरैया में सोमवार को धोरैया विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ ने निर्वाचन मूल्यांकन 2025 में भाग लिया व ऑनलाइन परीक्षा दी. बीडीओ रश्मि भारती ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बीएलओ के कार्य एवं दायित्वों तथा मतदाता के लिए आवश्यक सेवा शर्तों के अनुसार 30 प्रश्न दिया गया. बीएलओ द्वारा समय पर परीक्षा दी गयी. बताया गया कि जो बीएलओ परीक्षा में शामिल नहीं हुए, उन्हें स्पष्टीकरण पूछा गया है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ रश्मि भारती की देखरेख में परीक्षा भवन में प्रशिक्षक इरशाद अंसारी, दीपक कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार रजक, शम्स तबरेज, विकास कुमार, अमरजीत कुमार पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें