पंजवारा. सूर्य नारायण सिंह उच्च विद्यालय, मोहनपुर परीक्षा केंद्र पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. परीक्षा में दूसरे के स्थान पर बैठकर पेपर दे रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिले के अमित कुमार के स्थान पर उसी जिले का सतीश कुमार परीक्षा दे रहा था. केंद्राधीक्षक अनिमेष कुमार झा ने कदाचार निरोधक जांच के दौरान शक के आधार पर दस्तावेजों की जांच की, जिसमें फर्जीवाड़ा उजागर हो गया. फर्जी परीक्षार्थी की पहचान होते ही उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया और केंद्र से बाहर कर दिया गया. इसके बाद परीक्षा केंद्र की ओर से इसकी सूचना बाराहाट थाने को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें